सरपंच अपने अनुभव का लाभ जिला पंचायत सदस्य के लिए ले रही है, मतदाता उन्हें ले रहे हाथो हाथ
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। पंचायत चुनाव की धमक से गांव में उत्सव जैसा माहौल है। जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के उम्मीदवारों के साथ समर्थकों का हुजूम,फौज फटाकों के साथ नृत्य मंडलियों के झूमते गाते नाचते गांव में प्रवेश करने से गांव वाले बाहर निकल कर प्रत्याशियों से मेल मुलाकात करने लगते हैं। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक एक की प्रत्याशी भुवनेश्वरी दौलत बंजारे इन दिनों अपने प्रचार में गांव-गांव पहुंच रही है।श्रीमती बंजारे वर्तमान में कोमा ग्राम पंचायत की सरपंच है और इस चुनाव में जिला पंचायत सदस्य बनने जी जान लगाकर चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज वह अपने क्षेत्र के भसेरा, पेंड्रा ,पाली, पसौद गांव में प्रचार में लगी रही। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि वह जिला पंचायत सदस्य के साथ-साथ जिला पंचायत अध्यक्ष चुन रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष का पद एससी वर्ग के लिए आरक्षित है ।अगर आप लोगों का साथ और सहयोग मिल जाएगा तो मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि मैं जिला पंचायत अध्यक्ष बनने अपनी पूरी शक्ति लगा दूंगी। मुझे ग्राम पंचायत कोमा का सरपंच रहने का सौभाग्य मिला, जिससे मुझे त्रिस्तरीय पंचायत में ग्रामीण विकास और ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू रहने का अनुभव है। जिला पंचायत में शासन की सभी योजनाओं पर काम करना होता है और इसकी अध्यक्ष बनकर मैं क्षेत्र क्रमांक 1 में विकास कार्यों के क्रियान्वयन में पूरी ताकत लगा दूंगी। ताकि हमारा क्षेत्र विकास की गति में सबसे आगे रहेगा। मुझे आप लोगों के आशीर्वाद की पूरी अपेक्षा है कि आप मुझे सहयोग करेंगे।
There is no ads to display, Please add some


