धमतरी जिला एवं तहसील के समस्त महिला प्रकोष्ठ के बहनों ने थनौद कैम्प जाकर फौजी भाइयों को बाँधी रक्षासूत्र
धमतरी (गंगा प्रकाश)। जिला साहू संघ धमतरी एवं तहसील शहर धमतरी, ग्रामीण धमतरी, कुरूद, मगरलोड, भखारा, नगरी साहू समाज के महिला उपाध्यक्ष व महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में सामाजिक सद्भावना एवं समरसता को बढ़ावा देते हुए जनसुरक्षा व देश सेवा में समर्पित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कैंप थनौद अभनपुर में वीर जवानों की पूजा आरती तिलक लगा, मुंह मीठा कर रक्षासूत्र बांधकर रक्षाबंधन महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित बहनों ने देशभक्ति एवं रक्षाबंधन संबंधित गीत गाते हुए वातावरण को खुशनुमा बना दिया।साहू समाज के बहनों को अपने बीच में प्रकार फौजी भाइयों में भी एक अलग उत्साह नजर आया।उनकी आंखें नम भी हो गई जवानों ने बताया कि हमें रक्षाबंधन के अवसर पर घर जाने का मौका नहीं मिला लेकिन कैंम्प आकर हमारी सूनी कलाई में साहू समाज की बहनों ने रक्षासूत्र बांधकर रक्षाबंधन की खुशियों को दुगना कर दिया ।

इसके पश्चात सामाजिक बौद्धिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा हेतु चंपारण वल्लभाचार्य , चम्पेश्वर महादेव का दर्शन व तहसील साहू संघ अभनपुर, परिक्षेत्र चंपारण के सामाजिक वरिष्ठ जनों के साथ सामाजिक चर्चा और रक्षाबंधन कार्यक्रम में सहभागिता देकर राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति कार्यालय में समिति के पदाधिकारियों व वरिष्ठ जनों के साथ सामाजिक चर्चा, रक्षाबंधन कार्यक्रम एवं भोजन प्रसादी ग्रहण के पश्चात् साहू समाज की आराध्य देवी राजिम माता की तिल तेल से अभिषेक व महाआरती कर राजीव लोचन भगवान, कुलेश्वर महादेव मंदिर दर्शन कर साहू समाज और क्षेत्र की प्रगति की मंगल कामना की गई ।