सीपत । जिला पुलिस के जिला कप्तान रजनीश सिंह द्धारा आयोजित चेतना पथ कार्यक्रम में सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम कौड़िया के हाट बाजार में लगी जन चौपाल l इस अवसर पर जन प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार रख और लोगों को बताया नशे में वाहन चालना, यातायात नियमों और सुविधा को जानना ,साइबर फ्राड से कई प्रकार से अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं l जिससे हम अपने खून पसीने से कमाए पैसे को चंद मिनटों में लुटेरे लूट ले जाते है l बच्चो में नशे की लत, तीन सवारी फर्राटे भरना बेलगाम स्पीड में गाड़ियां, बिना हेलमेट के गाड़ियां चलाना, शराब के नशे में वाहन चलाना आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई l इस चेतना पथ कार्यक्रम से लोगों ने अपने परिवार को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी ली l यातायात से संबधी नियम,सुरक्षा कार्यक्रम आए महिलाओं ने पहले अपने अपने घरों को सुधारने की पहल कर संकल्प लिया l अपराध पर नियंत्रण और यातायात समेत महिला अपराध व नशा मुक्ति को लेकर जिले में वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही यातायात नियमों के प्रति लोग जागरुक हो इसके प्रयास किए जाएंगे। सीपत थाना प्रभारी कृष्ण चंद सिदार ने लोगो को जानकारी देते हुए कहा कि जन चेतना पथ कार्यक्रम अपराध पर नियंत्रण और बच्चों के बेहतर कल के लिए प्रयास हो। अलग-अलग माध्यम से साइबर ठगी से लोगों को बचाने जागरुकता हम सबको होनी चाहिए l इस अवसर पर कौड़िया सरपंच प्रतिनिधी धर्मेन्द्र श्रीवास्तव गोपी पटेल धनश्याम पटेल पूर्व सरपंच होरीलाल यादव ,सोना राठौर,कीर्ति राठौर मुरारी सिंह क्षत्री महेश कोशले सुंदर लाल बजरंग राठौर ननकी साव नदकुमार पटेल ननकी दास श्रवण पटेल सुरेश राठौर आरक्षक पुनित राम पटेल ग्राम के पंच कोटवार सहित सैंकड़ों लोगों की उपस्थिति रही l
There is no ads to display, Please add some




