राजनांदगाव (गंगा प्रकाश): जिला पंचायत राजनांदगांव की अध्यक्ष गीताघासी साहू ने कहा है कि एक ओर छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में 3 जवान शहीद हो गए हैं वहीं दूसरी ओर प्रदेश के संवेदनहीन मुख्यमंत्री अपने नेताओं का स्वागत गुलाब की पंखुड़ी बिछाकर कर रहे हैं।
गीता साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता ने आपको नेतृत्व इसलिए नहीं दिया कि आप किसी एक परिवार की सेवा में प्रदेश के शहीदों का अपमान करें।
सुकमा में शहीद हुए जवानों के परिजन बिलख रहे हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री परिवार विशेष के सत्कार में लगे हुए हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कांग्रेस के महाधिवेशन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कांग्रेस के अधिवेशन पर राज्य की जनता का करोड़ों रुपए न्यौछावर कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के संसाधनों का दुरुपयोग किया जा रहा है। पूरी सरकारी मशनरी कांग्रेस अधिवेशन की सेवा में तैनात कर दी गई है।
गीता साहू ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के गरीबों के आवास का राज्यांश रोक कर, बेरोजगारों का बेरोजगारी भत्ता रोककर मुख्यमंत्री
कांग्रेस अधिवेशन के प्रायोजक बने हैं और छत्तीसगढ़ की जनता का धन इन मेहमानों की खातिरदारी पर उड़ा रहे हैं।
There is no ads to display, Please add some




