आरसीआरएस संस्था के अध्यक्ष ने किया रेस्क्यू
भागवत दीवान
कोरबा (गंगा प्रकाश)। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर डीडीएम रोड स्थित मकान में लोग रात को करीब 2 बजे तब डर से कांप उठे जब घर के सदस्य ने रूम के सोफे मे विषैले कोबरा सांप को घुसा देखा। सांप को देखते ही परिवार के सदस्यों के होश उड़ गए और परिवार के मुखिया आरीफ द्वारा बिना किसी देरी के इस घटना की सूचना आर.सी.आर.एस संस्था के अध्यक्ष अविनाश यादव को दी गई।
अविनाश यादव के द्वारा देरी ना करते हुए रात्रि 2:30 बजे मौके पर पहुंच कर देखा गया कि रूम में लगे सोफे में एक 3 फीट लंबा विषैला कोबरा सांप घुसा हुआ है। अविनाश यादव ने घर के सदस्यों को सांप के बारे में सही जानकारी देते हुए बताया कि यह एक विषैला कोबरा सांप है,जिसके काटने से अक्सर लोगों की मृत्यु हो जाती है। इसके बाद अविनाश यादव के द्वारा काफी मेहनत के बाद सोफे को फाड़ के सांप को सुरक्षा के साथ सोफे से निकाल कर रेस्क्यू कर लिया गया।घर के मुखिया आरीफ ने बताया कि वे सांप को पहले भी घर के आस पास देख चुके थे पर उन्होंने उतना ध्यान नहीं दिया। देर रात सोफे से अजीब तरह की आवाज आने के बाद जब उन्होंने सोफे को देखा तब ही उन्हें यह पता चला कि उसके अंदर विषैला कोबरा सांप मौजूद है।
B vn पास अभ्यर्थियों को फायदा मिलेगा। अब नियम में संशोधन कर दिया गया है। पहले ये स्थिति नहीं थी। इससे हर 7 साल बाद दोबारा तैयारी करनी पड़ती थी। अब ऐसा नहीं होगा। इससे वे अपने समय का सदुपयोग कर सकेंगे। नियम में संशोधन महत्वपूर्ण है।
रिकाॅर्ड उम्मीदवारों की संख्या के दो बड़े कारण
इस बार शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक है। अब तक छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से आयोजित पात्रता परीक्षाओं में पूरे राज्य से 65 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल नहीं होते थे। इस बार जिले से ही 40 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इसके सबसे दो बड़े कारण हैं, एक तो व्यापमं ने किसी भी स्थानीय उम्मीदवार से शुल्क नहीं लिया। दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों से ही शुल्क ली गई। दूसरा सबसे बड़ा कारण है कि इसमें पात्र पाए जाने वाले उम्मीदवारों को दोबारा पात्रता परीक्षा में शामिल नहीं होना पड़ेगा।
पहली पाली में 5वीं तक, फिर मीडिल की परीक्षा
पहली पाली में पहली से पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों में शिक्षक के रूप में भर्ती होने या फिर पढ़ाने की पात्रता के लिए और दूसरी पाली में छठवीं से आठवीं तक की कक्षाओं में पढ़ाने या फिर निकलने वाली रिक्तियों में आवेदन करने की पात्रता के लिए परीक्षाएं होंगी।
वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश-पत्र
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों के मोबाइल पर भी लिंक दिया गया है, उसमें यूआरएल में क्लिक करते ही ऑटोमेटिक प्रवेश पत्र डाउनलोड हो जाएगा। इसके अलावा व्यापमं की वेबसाइट के साथ-साथ तीन और विभागों राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, चिप्स और जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट का पता जारी किया है, ताकि उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी तरह की असुविधा न हो। एससीआईआरटी, चिप्स और जनसंपर्क विभाग की 3-3 और आंतरिक वेबसाइट जारी की गई है।
There is no ads to display, Please add some


