फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)।माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा 10 वीं की परीक्षा परिणाम घोषित किया गई है जिनमें स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय फिंगेश्वर की छात्रा कु.दीपाली डहरिया ने 94% प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है उनकी इन सफलता पर विद्यालय के सभी प्राचार्य एवं नगर के प्रबुद्ध नागरिकों ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की दीपाली डहरिया पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में पदस्थ संतोष डहरिया एवं कन्या शाला फिंगेश्वर में पदस्थ श्रीमती मालती डायरिया की सुपुत्री है।
There is no ads to display, Please add some




