फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। धार्मिक कार्यक्रमों एवं आयोजनों के लिए जाने वाले इस अंचल में गांवो गांवो में सालभर कुछ न कुछ आयोजन होते ही रहते है इसी क्रम में फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम खुटेरी में विगत 3 वर्शो से युवाओं द्वारा प्रत्येक शनिवार को साप्ताहिक हनुमान चालिसा पाठ पठन का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तीसरी वर्शगांठ धूमधाम से शनिवार को मनायी गयी। पठन समूह के संचालक शिक्षक तेजराम साहू ने बताया विगत 3 वर्शो से संकट मोचन हनुमान मंदिर में साप्ताहिक चालिसा पाठ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गांव के युवक, बच्चें, मातृशक्ति शामिल होते है। शनिवार को हनुमान चालिसा सामूहिक पाठ महाआरती व प्रसादी वितरण किया जाता है। शनिवार को इस अवसर पर संध्याबेला पर भजन संध्या सह प्रवचन का मंचीय आयोजन रखा गया था। जिसमें ब्लॉक मानस संघ फिंगेश्वर से नंदकुमार यादव, कुमान सिंग धु्रव ने अपने मानस व्याख्यान के माध्यम से हनुमान जी की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि उनकी ज्ञान, भक्ति और वैराग्य से जुड़ी प्रसंगो की गहन चर्चा मानस मंच के माध्यम से परोसा गया। भजन गायक लिपक नायक ने एक से बढ़कर एक हनुमान जी के भजन सुनाए जिसमें दुनिया चले न श्रीराम के बिना, बजरंग बली बजरंग बली गली गली म नाम हे, श्रीराम जानकी बैठे है मेरे सीने में जैसे एक से बढ़कर एक भजन गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात्रि तक भजनों की श्रृंखला चलती रही। कार्यक्रम के समापन में व्याख्याकार कुमान सिंग धु्रव, नन्दकुमार यादव, गायक लिपक नायक, ढोलक वादक वेदप्रकाश नगारची, पैडवादक दीपक सिन्हा, ऑगर्न वादक हितेश पटेल, इतवारी यादव, तेजराम साहू, हेमलाल साहू, पीताम्बर निशाद, यशवंत निशाद, धनजी निशाद, टेमन धु्रव, कुलेश्वर निशाद, प्रेमलाल साहू, चैतराम निशाद, इतवारी यादव, वेदप्रकाश नगारची, हेमंत नगारची, लेखु निशाद, चोखेलाल साहू, नेमू साहू, पप्पू साहू, बेनीशंकर साहू, ओमनारायण सेन, डेरहा निशाद, ईश्वर साहू, संतुराम, उमेंद साहू, दुश्यंत साहू, राजेश साहू, दिनेश निशाद एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some




