विद्यालय पहूंच के छात्र छात्राओं को गुलाल से रंगो – रंग में सराबोर के साथ चाकलेट बांट कर होली पर्व की शुभकामनाएं दी




छुरा (गंगा प्रकाश)। गरियाबंद जिले अंतर्गत छुरा जनपद क्षेत्र के ग्राम सड़करा में सरपंच श्री मति कीर्तिलता दीवान ने होली पर्व के पुर्व संध्या अपने पारिवारिक व्यक्तियों में छोटी बेटी दीपिका दीवान के साथ प्राथमिक शाला सरकडा में पहुंच कर बच्चों के साथ गुलाल लगा कर बच्चों को चाकलेट बांट कर होली की त्योहार मनाकर अपनी खुशियां बांटी। साथ ही शाला में सभी शिक्षकों से मिले व उन्हें भी गुलाल कर शुभकामनाएं दी। शिक्षकों से मिलकर हाल-चाल पुछी जिस पर प्रधान पाठक भुनेश्वर यादव ने शिक्षकों से संबंधित समस्या बताये तथा शाला में अतिरिक्त कमरा की समस्या से अवगत करायें जिस सरपंच श्रीमती कीर्तिलता दीवान ने कहा कि आपके समस्या को संबंधित अधिकारियों से बात करके त्वरित समस्या का हल करने की प्रयास करेगी।आगे उन्होंने मध्यान्ह भोजन सुचारू रूप से संचालित होता है कि नहीं पुछा गया। आगे अपने बचपन को याद करते हुए कहा कि जब छोटी थी तब अपनी मां शिक्षिका होने के कारण उनके साथ स्कूल जाती और बच्चों के साथ त्योहारो को मनाती थी। सरपंच ने बच्चों एवं शिक्षकों को होली त्योहार में बधाई, शुभकामनाएं दी। स्कूल के सभी शिक्षक गण उदय बांधकर , टिकेश्वर महिलागे, श्रीमती नीता यादव , श्रीमती कुसुम सिंह श्रीमती सोनल चौहान, उपस्थित रहे और अपने शाला की ओर से सरपंच महोदया को बधाई, शुभकामनाएं देकर खुशी जाहिर किए उक्त कार्य क्रम में सहयोगी अधिवक्ता डी,आर, निषाद उपस्थित रहे और सभी को बधाई दी।
There is no ads to display, Please add some


