गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। फिंगेश्वर पुलिस ने आज छापामार कार्यवाही कर फिंगेश्वर में गांजा के साथ आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है। मुखबीर से जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा नीरज साहू के घर में गांजे रखने के शक में छापा मारा पूरा घर छानने के बाद जब पुलिस को कुछ नहीं मिला तो पुलिस की खोजी नजर घर में रखी मोटर सायकल पर गई। मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 केए 8055 के सीट कवर में घुसाकर रखने मनोनेंजक मादक पदार्थ गांजा पाया गया। जिसे 2 गवाहों के समक्ष जब्त किया गया। वहां से बरामद 5 पैकेट पीला रंग के सेलोटेप से लिपटा गांजा को खोलकर सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में भरकर उसका तौल करने 5.3 कि. ग्रा. गांजा कुल कीमत 50300 रू. मोटर सायकल अनुमानित कीमत 40000 इस प्रकार 90300 को आरोपी नीरज साहू के कब्जे से गवाहों के समक्ष कर आरोपी के कृत्य अपराध धारा सदर (20) ख नारकोटिक एक्ट में जब्त कर अपराध क्रमांक 00/24 कायम कर आरोपी नीरजू साहू को विधिवत गिरफ्तार कर उसके परिजनों को सूचित किया गया। मामला अजमानतीय होने से आरोपी नीरज साहू को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
There is no ads to display, Please add some




