हरदीप छाबड़ा
अंबागढ़ चौकी-ब्लाक के ग्राम चिल्हाटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को आयोजित रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर और रक्तवीर सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें 91 यूनिट रक्तदान कर भारत रत्न श्री अटलबिहारी बाजपेयी स्वास्थ्य चिकित्सालय राजनांदगांव बल्ड बैंक को सौंपा गया। इसके आलावा 60 लोगों का नेत्र जांच तथा 160 लोगो का इलेक्ट्रो होम्योपैथी पद्धति से जॉच उपरांत निःशुल्क उपचार किया गया।
ज्ञातव्य है एसबीआई लाइफ़ इंश्योरेंस परिवार,कौड़ीकसा व साईं सेवा समिति,चिल्हाटी के तत्वावधान में विगत कुछ वर्षों से रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में रक्तवीर रक्तदान करते हैं।
आयोजक प्रमुख एसबीआई लाईफ के एडवाईजर दिगम्बर शांडिल्य तथा साईं सेवा समिति के गालेश गिरी व कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि रक्तदान के अलावा अन्य स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का अच्छा प्रतिसाद मिला। महिलाओं ने भी स्वस्फूर्त रक्तदान कर लोगों को प्रेरित करने में बड़ी भूमिका अदा की है।
कार्यक्रम में अंबागढ़ चौंकी के जनपद अध्यक्ष श्रीमती कुमारी बाई जुरेशिया,उपाध्यक्ष नरोत्तम देहारी ,जनपद सदस्य खोमेंद्री चमन गावरे, उमा पटेल, सभापति श्रीमती धुर्वे मैडम,बीएमओ डॉ.धुर्वे, टी आई कपिलदेव चंद्रा, जेई श्री कुर्रे विशेष रुप से उपस्थित थे। शिविर में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सक डॉ बी एल साहू, डॉ रमेश यादव, डॉ वी के मेश्राम ने अपना सहयोग दिए रक्तदान करने वाले में सरपंच चिल्हाटी जीत लाल चंद्रवंशी, सरपंच मुड़पार शिवशंकर जाट्रे, सरपंच विचारपुर निजाम साय कटेंगा, सरपंच टाटेकसा राकेश कोमरे, सचिव उमेन दास साहू, महिला रक्तविर प्रतिमा साहू, खुशबू रानी, अहिल्या हेमवार , शेखर मानिकापुरी सहित 91 लोगों ने रक्तदान किया।
शिविर में रक्तदाता ग्रुप संगठन को भी सम्मानित किया गया जिसमें फनेंद्र जैन, नागेश यदु, यूनुस ग्रुप गैंदाटोला, सत्यम ग्रुप जोशी लमती, स्वामी विवेकानंद ग्रुप आतरगांव और उमरवाही, युवा रक्त समूह मोहला एवम अंबागढ़ चौकी को सम्मान्नित किया गया। आयोजक समिति के टिम्मन साहू,मनोज मोहुर्ले, आजम खान, विक्रांत नेताम,आशीष साहू, दीपेंद्र अंबादे, महेंद्र गजभिए, अजय सकते, उमेंद दास साहू, सुदामा साहू सहित सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। सचिव खिलेश्वर निर्मलकर, खम्मन साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया है।