रायपुर – छत्तीसगढ़ में बांग्लादेशियों के पाए जाने पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विगत कांग्रेस की सरकार ने अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए जो कुछ किया, वह बहुत गलत किया है. इसलिए बहुत बड़े अभियान को चलाने की जरूरत पड़ रही है.
छुरा से उठी योग चेतना की लहर, 21 जून को जिलेभर में होगा विराट योग उत्सव
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि बांग्लादेशियों की पहचान के लिए सरकार प्रत्येक जिले में एसटीएफ का गठन करके उसके लिए कैंपेन करके आगे बढ़ रहे है. इसके लिए जल्द ही एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा. जिसके पास जो जानकारी होगी, वो उस टोल फ्री नंबर में दर्ज करा सकता है. और दूसरे भी डिजिटल मीडिया के माध्यम से भी फीडबैक लिया जाएगा. और उस पर कार्रवाई भी की जाएगी. और कैसे इनको वापस भेज दें, इसकी भी व्यवस्था की जाएगी.
सड़क क्रॉस कर रहे ड्राइवर को कार ने उड़ाया, मौत का LIVE वीडियो
बता दें कि हाल बांग्लादेशी दंपती सहित 10 लोगों को रायपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है, इनमें 6 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं. इन सभी बांग्लादेशियों के पास से आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड समेत अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं. पकड़े गए इन बांग्लादेशियों को अब घर भेजने की तैयारी है.
There is no ads to display, Please add some




