छुरा में गणतंत्र दिवस पर निकलेगी प्रभात फेरी, बच्चों की प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर
छुरा (गंगा प्रकाश)। 26 जनवरी को नगर पंचायत छुरा एक बार फिर देशभक्ति के रंग में रंग जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आदर्श पूर्व माध्यमिक शाला परिसर स्थित परेड ग्राउंड में भव्य और गरिमामय समारोह आयोजित होगा, जहां नगर पंचायत के वरिष्ठ पार्षद सलीम मेमन ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे।

समारोह से पहले सुबह-सुबह नगर की गलियां देशभक्ति नारों और गीतों से गूंज उठेंगी। सभी स्कूलों के बच्चे प्रभात फेरी निकालते हुए नगर पंचायत पहुंचेंगे, फिर गांधी मैदान होते हुए परेड ग्राउंड में प्रवेश करेंगे। हाथों में तिरंगा, होठों पर देशभक्ति गीत और कदमों में अनुशासन—पूरा नगर गणतंत्र उत्सव का सजीव दृश्य बनेगा।
मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। देशभक्ति नृत्य, प्रेरणादायक नाट्य मंचन और सामूहिक गीतों के माध्यम से आज़ादी के नायकों को याद किया जाएगा। बच्चों की प्रस्तुतियां कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेंगी।

परेड ग्राउंड में नगर के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहेंगे। नगर पंचायत एवं स्कूल प्रशासन द्वारा तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मंच, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।
Minister Gajendra Yadav : मंत्री गजेंद्र यादव के बंगले के बाहर डीएड अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन
गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे छुरा नगर में उत्साह का माहौल है। हर गली, हर चौराहा तिरंगे की शान और संविधान के सम्मान का साक्षी बनने को तैयार है।

There is no ads to display, Please add some


