Horoscope मेष राशि
रविवार के दिन मेष राशि वाले आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. मौसम का लुत्फ उठाने के लिए अप लॉन्ग ड्राइव पर भी जा सकते हैं. नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं. आय में वृद्धि हाेगी, परंतु कार्यक्षेत्र में बदलाव के साथ स्थान परिवर्तन भी हो सकता है. वर्क फ्रॉम होम वालों का दिन भी अच्छा रहने वाला है.
वृषभ राशि
वृषभ राशि को आज क्रोध करने से बचना चाहिए. बातचीत में संतुलित रहें. पैसों के मामले में किसी चुनौती को आप अच्छे से संभाल लेंगे. टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए बेहतरीन अवसर नजर आ रहे हैं. आज अपने पार्टनर के साथ कुछ बेहतरीन पल बिताएं.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए रविवार को परिस्थितियां अभी भी प्रतिकूल हैं. कोई रिस्क न लें. व्यापार भी अच्छा रहेगा. पूंजी का निवेश न करें. कुछ लोग घर की मरम्मत करा सकते हैं. किसी परीक्षा को हल्के में लेना आपके हित में नहीं होगा. एक नया शौक या एक्टिविटी कुछ लोगों को अपना समय क्रिएटिव रूप से मैनेज करने में मदद कर सकती है.
कर्क राशि
रविवार के दिन कर्क राशि वालों के प्रयास किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने में सफल रहेंगे. आपका साथी अपने दिल की बात आपसे कर सकता है. मौज-मस्ती भरी छुट्टियों पर कुछ जातकों का पैसा खर्च हो सकता है. डॉक्टर, वकील व बिजनेस करने वालों को अच्छा प्रॉफिट हो सकता है.
सिंह राशि
बच्चों की सेहत पर थोड़ा ध्यान रखें. स्वास्थ्य अच्छा है लेकिन थोड़ी सी नरम गरम स्थिति रहेगी. संतान को लेकर मन में चिंता रहेगी. व्यापार ठीक चलेगा. घूमने-फिरने के शौकीन लोग प्लान बना सकते हैं. स्टूडेंट्स को कल के दिन सावधानी बरतनी चाहिए.
कन्या राशि
आप आपके लिए बेहतर होगा कि किसी भी वित्तीय विवाद में न पड़ें क्योंकि हो सकता है कि इसका निवारण आपके पक्ष में न हो. वेतन वृद्धि या प्रोमोशन के लिए पहल करने का यह सही समय है. अपने परिवार के संपर्क में रहने से आपको मानसिक शांति मिलेगी.
तुला राशि
अचानक रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आनंददायक जीवन बना रहेगा बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. गुण-ज्ञान की प्राप्ति होगी. भाग्य साथ देगा. यात्रा में लाभ मिलेगा. आर्थिक मामले सुलझेंगे. अच्छे समाचार की प्राप्ति होगी.
वृश्चिक राशि
कुछ लोगों के लिए लंबे समय से बिछड़े दोस्तों से मुलाकात होना संभव है. ट्रैवल करने वालों को दिन को रोमांचक बनाने पर ध्यान देना चाहिए. जिस दोस्त पर आपने भरोसा जताया है, वह आपको निराश नहीं करेगा.
धनु राशि
आज के दिन साथी के साथ गलतफहमी सुलझाने के लिए बात करें. सेहत के मामले में सावधानी बरतना फायदेमंद साबित हो सकता है. पिछले बकाया से कुछ लोगों को पैसों के मामले में राहत मिलने की संभावना है. कुछ जातक सैलरी बढ़ने की उम्मीद कर सकते हैं.
मकर राशि
बिजनेस करने वालों के लिए आज अच्छा दिन साबित हो सकता है. विदेश या शहर से बाहर का कोई व्यक्ति शुभ समाचार लेकर आ सकता है. यात्रा की समस्या से परेशान लोग अब छुट्टियों की योजना बनाना शुरू कर सकते हैं.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए ट्रैवल करने वालों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. कुछ लोगों को संपत्ति या धन विरासत में मिल सकता है. स्टूडेंट्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना अधिक नजर आ रही है. घरेलू हेल्थ टिप्स कुछ लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी.
मीन राशि
मीन राशि का जातकों के लिए रविवार का दिन कम से कम विवाद होने की संभावना है. ऑफिस में किसी प्रोजेक्ट पर बारीकी से निगरानी करने की जरूरत पड़ सकती है. दिन आनंददायक बीतने वाला है, क्योंकि आप आज का दिन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ बिता सकते हैं.
There is no ads to display, Please add some


