विभिन्न मांगों को लेकर किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने पदयात्रा करते मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे.. ग्रामवासियों के साथ किया जनचौपाल..

महासमुंद( गंगा प्रकाश)। महासमुंद विधानसभा मिशन 2023 क्षेत्रों में अनेक समस्याओं को लेकर गंभीर किसान नेता अशवन्त तुषार साहू काफी सक्रिय हो कर काम कर रहे हैं। बता दें कि किसान नेता अशवन्त तुषार साहू लगातार गांवों में भ्रमण कर ग्रामीणों एवं किसानों से रूबरू हो रहें पदयात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दे कर ग्राम वासियों से समर्थन में मांग रहा है। किसान नेता ने पासींद से पदयात्रा निकालकर , महासमुंद कलेक्टर ऑफिस तक पदयात्रा करते हुए समापन करेंगे। उन्होंने, विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री, एवं राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में हो रही समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे।

-हाथी भगाओ पदयात्रा के रूपरेखा तैयार करने के लिए

– महासमुंद विधानसभा मिशन 2023 क्षेत्र ग्राम अचानकपुर में पहुंचकर जनचौपाल को संबोधित कर ग्राम वासियों से समर्थन मांगा ।

प्रमुख मांगे –

1.सरकार प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी सुनिश्चित करें.
2. वन अधिकार मान्यता कानून आदिवासी व गैर आदिवासी समाज काबिज लोगो को मालिकाना हक दिया जाये.
3. गांव के रोड रास्ता पक्की सड़क निर्माण.
4. 20- 25 साल से आधिक काबिज घर पर मुख्यमंत्री आबादी पट्टा मांग.
5. 60 साल के अधिक बुजुर्गा व विधवा पेंशन मांग.
6. प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे पड़े घर के पैसे की मांग.
7. ग्राम वासियों के द्वारा ग्राम के विभिन्न समस्याओं पर मांग।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *