चंद्रशेखर जायसवाल सहयोगी ममता साहू
लैलूँगा(गंगा प्रकाश)। प्राथमिक शाला नवामुड़ा संकुल केंद्र लमडाँड़ विकासखंड लैलूंगा जिला रायगढ़ (छत्तीसगढ़) में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ नंदकिशोर सतपथी को विद्यालय में उनके नवाचारी शैक्षणिक गतिविधि के क्रियान्वयन तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर भारत के सबसे बड़े नवाचारी गतिविधियां समूह के द्वारा राष्ट्रीय नवाचार शिक्षा रत्न सम्मान सह राष्ट्रीय शैक्षिक समिट 2022 से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित संयुक्त शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेश बेहरा, राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित स्काउट/गाइड के ब्लॉक सचिव शिक्षक कान्हूराम गुप्ता जी एवं शिक्षक संघ के जिला संयोजक पंकज पटनायक जी ,संकुल प्राचार्य रमाकांत पटेल जी, संकुल समन्वयक दयाराम बेहरा जी विकासखंड तमनार से आए हुए माध्यमिक शाला जोब्रो के प्रधान पाठक सुरेश यादव जी ,माध्यमिक शाला बरडीह के सेवानिवृत्त प्रधान पाठक साहेबराम पटेल जी तथा दोनों संकुल के समस्त शिक्षक /शिक्षिकाओं की उपस्थिति में नव पदस्थ विकास खंड शिक्षा अधिकारी निवास लकड़ा के माध्यम से ससम्मान प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान किया गया हमारे राज्य ,जिला व विकास खंड के अंतिम छोर में बसा यह गांव लमडाँड़ के आश्रित मोहल्ला नवामुड़ा शतप्रतिशत आदिवासी मोहल्ला है यहां के स्कूल में पिछले कई वर्षों से एक ही शिक्षक के द्वारा यह संस्था संचालित है फिर भी शाला विकास समिति एवं बालकों के बीच सामंजस्य स्थापित कर शाला में नवाचारी गतिविधियों का प्रयोग करना ,बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करना, और यह सम्मान पाना हमारे पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है ,इन्होंने अपने संस्था के साथ साथ पूरे संकुल व विकासखंड का नाम भी रोशन किया है नंदकिशोर सतपथी जी 15 अगस्त 2022 को हमारे रायगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल एवं कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के हाथों पूरे जिले में उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान भी प्राप्त कर चुके हैं , ये एक बहुत ही प्रतिभाशाली कर्तव्यनिष्ठ लगनशील व ईमानदार शिक्षक है। उपस्थित सभी शिक्षक /शिक्षिकाओं ने इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी ।
There is no ads to display, Please add some




