गरियाबंद के आर्टिस्ट सूरज सिन्हा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेंट किया उनका स्केच, ये आर्ट का महारथी आपकी तस्वीर को बिल्कुल सौ फीसदी कैनवास में उतार देता है,

गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेट मुलाक़ात कार्यक्रम के दौरान ज़िला  गरियाबंद पहुँचे वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मशहूर स्केच आर्टिस्ट सूरज सिन्हा ने उन्हें उनका स्केच भेंट किया। सीएम भूपेश बघेल भूतेश्वरनाथ में पूजा अर्चना करने के बाद  दोपहर 12:00 बजे उनका काफिला मेंन मेंन रोड से गुजरा वही गरियाबंद के ह्रदय स्थल पर चित्रकार सूरज सिन्हा ने अपने हथों से उन्हें उनका चित्र भेट किया 

जब अपनी हुबहूं स्केच निहारते रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

चित्रकार सूरज सिन्हा द्वारा भेट की गई स्केच को सीएम भूपेश बघेल ने बेहद पसंद किया साथ ही उन्हें बधाई भी दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए भी दी

सूरज को स्केच आर्ट बनाने में लगता है 30-40 मिनट

सूरज कहते हैं कि आमतौर पर किसी व्यक्ति विशेष का लाइव आर्ट बनाने में उन्हें 30 से 40 मिनट लगता है। इससे पहले वह अपनी प्रतिभा से कई दिग्गजों का इस तरह का चित्र बनाकर उन्हें भेट कर चुका है।

गरियाबंद में स्केच आर्ट का महारथी सूरज सिन्हा पलक झपकते ही आपकी तस्वीर को बिल्कुल सौ फीसदी कैनवास में उतार देता है, आप सभी को जानकर हैरानी होगी कि गरियाबंद के  चित्रकार सूरज सिन्हा किसी की भी हुबहू तस्वीर बना देते है।इससे पहले उन्होंने प्रधानमोदी नरेंद्र मोदी अमिताभ बच्चन अनुपम खेर जैसे बड़े नेताओ और अभिनेतओ को उनका स्केच भेट कर चुके है सूरज सिन्हा के चित्रकारी के नायब तस्वीरे इनके इंस्टाग्राम अकाउंट sketchartist_ss पर भी देख सकते है

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *