गरियाबंद/छुरा (गंगा प्रकाश)। शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना का पाँच दिवशीय कैम्प छुरा अंचल के ग्राम सिवनी में लगाया गया है जिसमें योग शिविर का आयोजन किया गया है जहाँ पर योगाचार्य ईश्वर यदु द्वारा योगाभ्यास कराया जा रहा है । योगाचार्य ईश्वर जी ने योग सत्र की शुरुवात सुक्ष्म अभ्यास से किया तत्पश्चात योग के अगले क्रम में ताड़ासन, तिर्यकताडासन, कटिचक्रासन, वृक्षासन ,ध्रुवआसन, शशकासन ,मंडूकासन, आदि आसनों का अभ्यास कराते हुए आसनो के फायदे को बताया । स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के लिए योग को आवश्यक बताते हुए योगाचार्य ने सभी जनमानस को दैनिक जीवन मे योगाभ्यास एवं प्राणायाम करने के लिए प्रेरित किया साथ ही शिविरार्थी छात्रों ,अध्यापकों के साथ योग जागरूकता ,नशामुक्ति , पौधा रोपण विषय को लेकर नारा लगाते हुए रैली निकालकर सन्देश दिया गया।
There is no ads to display, Please add some


