शादी का झांसा देकर युवती के साथ संबंध बनाने वाले को पुलिस ने पहुँचाया हवालात

जितेंद सिंह ठाकुर

लैलूँगा(गंगा प्रकाश)। लैलूंगा थाना क्षेत्र के चिल्कागुड़ा में रहने वाली एक युवती ने अपने परिजनों के साथ लैलूंगा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की ग्राम कया निवासी परदेशी सारथी ने घर मे अकेले देख कर जबरन दुष्कर्म किया जिसके बाद डरा धमका कर युवती को अपने साथ अपने रिश्तेदारों के यहाँ ले गया जहां उसने कई बार शारीरिक संबंध स्थापित किया । युवती अपने रिश्तेदार के यहां कया गई थी जहां परदेसी सारथी का आना जाना लगा रहता था जिससे उसको पहचानती थी युवती को  बहला फुसलाकर शादी करके नौकरी लगवा दूंगा कह कर साथ मे लगभग तीन माह रखा वही परदेशी ने घरघोड़ा थाना क्षेत्र व धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में कई दिनों तक साथ मे घुमाता रहा और लडक़ी के साथ संबंध बनाता था लड़की जब शादी करने की बात कही तो लड़का गोलमोल जवाब देने लगा था जिसके बाद युवती किसी तरह युवक की चंगुल से भाग कर घर पहुँची जिसके बाद परिवार वालो अपनी आप बीती बताते हुए लैलूंगा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई युवती के बयान पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया जिसके बाद लैलूंगा पुलिस ने आरोपी परदेशी सारथी को गिरफ्तार कर धारा 376, (2) N 506, 457, भादवी के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *