रायपुर (गंगा प्रकाश) :- संयुक्त किसान मोर्चा/भारतीय किसान यूनियन (अ) छत्तीसगढ़ के द्वारा ग्राम मोहभट्टा तहसील सिमगा जिला बलौदा बाजार मैं किसानों की समस्याओं मैं चर्चा करने के लिए किसान पुत्र राकेश टिकैत,राजू शर्मा किसान नेता सभापति जिला पंचायत,रायपुर शामिल हुए जिसमें ग्राम मोहभट्टा के किसानों की समस्याओं को आयोजन में शामिल होकर उसमें चर्चा की जिसमें चर्चा का केंद्र बिंदु गांव के छोटे गरीब किसान जोकि आज से 35 से 40 वर्ष पूर्व गांव के अग्रवालो से भूमि लिया था जिसमें पिछले 7 वर्षों से शासन द्वारा बिना किसी किसान को सूचना दिए उनकी भूमि को सीलिंग में शामिल कर लिया और पिछले 7 वर्षों से गांव के छोटे गरीब किसान अपनी भूमि को सीलिंग से हटाने के लिए एवं सरकार द्वारा दी जा रही योजना जैसे-समर्थन मूल्य में धान विक्रय करना,समिति से बीज खाद आदि प्राप्त करना जैसी योजनाओं से पिछले 7 वर्षों से वंचित है जिसके चलते छोटे गरीब किसान सरकारी दफ्तरों में 7 वर्षों से भटक रहे हैं परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है जबकि दूसरी ओर गरीब किसानों की समस्याओं को शासन द्वारा दरकिनार किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर उन्हीं गरीब किसानों की भूमि को पुनःशासन द्वारा अग्रवालौ को देकर उन्हें उसी जमीन को दोबारा बिक्री करने को दिया जा रहा है जोकि ग्राम मोहभट्टा के छोटे गरीब किसानों के साथ सरकार द्वारा सरासर अन्याय किया जा रहा है आयोजन में शामिल किसान मिलन वर्मा,सुभाष सरकार,राजेश शर्मा, बलिराम,दुलार निषाद,हीरा साहू, सुखराम,बद्री प्रसाद खिलावन, रामनाथ,पारस,गोकुल,लक्ष्मण, भोजराम,मोहन यादव,नीलू,अमरू, पुरन एवं आदि किसान शामिल हुए ।
There is no ads to display, Please add some


