भैयाथान(गंगा प्रकाश)- भैयाथान साहू समाज के द्वारा अपने आराध्य भक्त शिरोमणि माता कर्मा की जयंती मनाते हुए समाज को बधाई व शुभकामनाएं दिया । स्थानीय मंगलभवन में इस अवसर पर साहू समाज के द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया । महाआरती में साहू समाज के लोगो का आगमन हुआ । महाआरती के बाद समाज को संबोधित करते हुए वरिष्ठजनों ने पूरे समाज को मार्गदर्शन किया जिससे साहू समाज मे सदभाव की भावना बनी रहे व समाज तरक्की की ओर अग्रसर रहे । इस कार्यक्रम में समाज के पुरुषो के साथ साथ महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिए। महाआरती के बाद प्रसास बितरण कर कार्यक्रम का समाप्ति किया गया । साहू समाज के कार्यक्रम का संचानल साहू समाज के युवा प्रकोष्ठ के संभागीय उपाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने किया व आभार प्रदर्शन श्रीमति संगीता गुप्ता के द्वारा किया गया ।
There is no ads to display, Please add some


