मगरलोड (गंगा प्रकाश) प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार आये है,तब से हर वर्ग इस कांग्रेस सरकार से ठगा महसूस कर रहे है,एक तरफ किसानों के सम्पूर्ण कर्ज माफी की बात कही पर अधिकतर बैंकों के कर्ज माफ नही हुआ,आये दिन अनियमित कर्मचारी रोड में अपनी मांगों को लेकर आये दिन आंदोलन कर रहे है,तो वही युवाओ को बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर जानबूझकर ऐसे नियम शर्ते रखे जिनसे अधिकतर बेरोजगार युवा साथी बेरोजगारी भत्ता से वंचित हो जाएंगे,जो युवा य जिनके नाम महात्मा गांधी रोजगार गारंटी(मनरेगा) व PMGSY कार्य में गया है य उनका नाम है वो बेरोजगारी भत्ता में पात्र नही है,जो युवा पढाई कर रहे है जिन्हें छात्रवृति मिल रहा है वो पात्र नही होंगे एवम जो युवा साथी का रोजगार पंजीयन दो वर्ष पुराना है वो भी बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्र नही होंगे,ऐसे नियम बनाकर कांग्रेस सरकार युवाओ को गुमराह करके छलावा कर रहे है,वही भाजपा युवामोर्चा जिला महामंत्री चेतन साहू जी ने बताया कि कांग्रेस सरकार चुनावी वोट बैंक के नाम पर बेरोजगारी भत्ता देने की बात कह रही है,जबकि उनके पात्रता नियमो के अनुसार अधिकतर बेरोजगार युवा साथी अपात्र होंगे फिर कांग्रेस सरकार किस बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कह रहा है,अगर कांग्रेस सरकार की मंशा सही होता तो घोषणा किये आज 51 महीने होने को है देना होता तो पूरे चार साल का एक साथ देते पर इन्हें केवल बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओ से छल करना है,ताकि फिर से कांग्रेस सरकार बनाये,प्रदेश के युवाओ से अनुरोध है ये सरकार युवा विरोधी है इनके बहकावे न आये ये बेरोजगारी भत्ता नही देना चाहता है तभी ऐसे नियम शर्ते रखे है जिसमे अधिकतर युवा बेरोजगार साथी अपात्र हो जाएंगे,इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव में झूठा व लबरा सरकार को सबक सिखाये,ताकि दुबारा युवाओ से छलावा न करे!
There is no ads to display, Please add some


