राहुल गांधी को त्वरित आवास खाली कराने के आदेश पर चला रहे कैंपेन,
मोहला(गंगा प्रकाश)।-राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म किए जाने के बाद उनको बंगला खाली करने मिले नोटिस को लेकर कांग्रेस पार्टी में कैंपेन शुरू हो गई है।इसी कड़ी में संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, विधायक मोहला-मानपुर इंद्रशाह मंडावी ने भी राहुल गांधी का समर्थन किया है। वे मोहला स्थित पानाबरस डेरा अपने निज निवास के बाहर बैनर लेकर खड़े हो गए। उसमें बकायदा लिखा है की मेरा घर, राहुल गांधी का घर। विधायक निवास के अंदर भी मेरा घर राहुल का घर के नाम से पर्चा चस्पा हुआ है। राहुल गांधी के संसद सदस्यता खत्म के बाद आवास खाली करने मिले नोटिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के लिए यह अनोखा कदम उठाया है। विधायक ने कहा कि, बीजेपी की सरकार केवल राहुल गांधी के सच को दबाने का कुत्सित प्रयास कर रही है। मोदी सरकार केवल झूठ बोलने और पूंजीपति मित्रो के फायदा के लिए काम कर रही है। राहुल जी के द्वारा शैल कंपनियों से 20 हजार करोड़ रुपए के हिसाब मांगने पर सुनियोजित तरीके से छलवस उनकी संसद सदस्यता को खतम कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हम भारत के न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास करते है किंतु जिस जल्दबाजी से केंद्र की मोदी सरकार निर्णय ले रही है वह उनकी डर को दर्शाती है। राहुल की लोकप्रियता पूरे देश में व्याप्त है। 3500 किलोमीटर से अधिक की पैदल यात्रा पर प्यार बांटने निकले राहुल गांधी जन-जन के नेता है। हम राहुल गांधी जी के मनोबल को कभी गिरने नहीं देंगे जिन्होंने पूरे देश को जोड़ के रखने का संदेश दिया है।
There is no ads to display, Please add some


