
न्यूनतम समर्थन मूल्य की बढ़ोतरी से कैसे होगी किसानों की आय दोगुनी
मैनपुर (गंगा प्रकाश)। बीजेपी सरकार एमएसपी मांगने पर हरियाणा के कुरुक्षेत्र पर किसानो को लाठी बरसा रहें हैं तो ऐसे सरकार मे किसानो की आय दोगुनी होने की कल्पना करना भी फिजूल है तभी किसानो के फ़सल की सही दाम देना छोड़ और एमएसपी गारंटी कानून को अनदेखा कर मोदी सरकार 143 रुपए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर किसान हितैषी का ढोकसला कर रही है जबकि राज्य की भूपेश सरकार किसानो के फसल की समर्थन मूल्य देने के साथ साथ प्रति क्विंटल प्रोत्सान राशि भी दे रही हैं उक्त बातें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भोला जगत ने मोदी सरकार द्वारा वर्ष 2023_24 के धान की 143 न्यूनतम मूल्य बढ़ाने की मुहर लगने के बाद कहा जगत ने आगे बताया की मोदी सरकार पिछले 9 साल से लगातार किसानों के साथ छलावा कर रही है कभी खेती किसानी की सामग्री पर मूल्य बढ़ाई जाती है तो कभी एमएसपी गारंटी कानून बनाने की बात हो मोदी सरकार किसान हितैषी होती तो अब तक समर्थन मूल्य देने के साथ बोनस भी देती लेकिन यह सब कुछ नही किया बल्कि किसानो की कमर तोड़ने कई तरह का रूख अपनाया जा रहा है तभी डीजल खाद की दाम मे बेतहासा लगातार वृद्धि किया जा रहा है भोला जगत का यह भी कहना है कि केंद्र सरकार किसानो के लिए काम करती तो आज किसानों को आत्महत्या जैसे कदम नही उठाना पड़ रहा है बावजूद इसके किसानों के लिए कोई ख़ास नही किया गया बल्कि खेती किसानी सामग्री पर महंगाई से किसानो को और ज्यादा परेशानी मे डाल रहीं हैं जिसके चलते ज्यादातर राज्य के किसान केंद्र सरकार से दूरी बनाए है और आने वाले 2024 मे मोदी सरकार को पुरी तरह विदाई देंगे क्योंकि छत्तीसगढ़ जैसे कांग्रेस शासित राज्य में किसानो को लाभ से देश जनता भली भांति अवगत है भोला जगत ने भूपेश बघेल की बखान करते हुए यह भी कहा की जो फसल का दाम छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार द्वारा दिया जा रहा है वह भारत के किसी कोने में नही मिलता शायद इसीलिए प्रदेश की जनता बघेल को इतना समर्थन दे रही है।