गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फिंगेश्वर में छात्र संघ का गठन संपन्न। छात्र संघ का अध्यक्ष कक्षा बारहवीं के भैया शुभम भारती को लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से चुना गया। उपाध्यक्ष भैया साहिल सोनी सचिव देवव्रत मोरे सहसचिव शौर्य साहू सेनापति हरिओम साहू सहसेनापति मनीष यादव कक्षा ग्यारहवीं से। इसी प्रकार बालभारती अध्यक्ष बहन सोनिया साहू उपाध्यक्ष भावेश साहू सचिव शिवम सेन सह सचिव कौशल प्रधान सेनापति साहिल खुटे सह सेनापति टंकेश सिन्हा निर्वाचित हुए। भारती शिशु के अध्यक्ष भोजराज साहू उपाध्यक्ष बहन ज्योति ध्रुव सेनापति ऐश्वर्य बारले सहसेनापति रूपाली साहू सचिव प्रियांशी साहू सहसचिव मुक्ता चक्रधारी निर्वाचित हुए। सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को विद्यालय के अध्यक्ष राम राम साहू एवं व्यवस्थापक पूनम यादव एवं प्रधानाचार्य सुरेश कुमार यादव की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। अतिथियों द्वारा सभी को उनके दायित्वों का बोध कराया गया और निष्पक्ष रुप से विद्यालय विकास में सेवा भाव से कार्य करने की बात कही और सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य एवं दीदी एवं भैया बहन उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some


