राजिम विधानसभा के फिंगेश्वर मंडल में नव मतदाताओं से संपर्क हुआ तेज जिलाध्यक्ष डॉ योगी के प्रवास कार्यक्रम में उत्साह – रवि साहू

गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। गरियाबंद जिला के फिंगेश्वर मंडल में आज नवमतदाताओ से संपर्क अभियान के तहत आज फनिकेश्वर नाथ महाविद्यालय एवं आई टी महाविद्यालय में लगभग 300 नव मतदाताओं एवं बूथ पसौद में 50 से अधिक नवीन मतदाताओं को अभिनंदन पत्र देकर सम्मेलन में आने का न्योता दिया साथ ही पहला वोट राष्ट्रहित के लिए कार्य करने वाली भाजपा में वोट देने के लिये प्रेरित किये। पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू ने अपने उद्बोधन में नवीन मतदाताओं को अपने अधिकार की जानकारी देते हुए कहा कि आप सभी का एक एक वोट राष्ट्र निर्माण में महती भूमिका अदा करती है आप सभी को ऐसे जनप्रतिनिधियों को चुनना है जो आपके हितों की रक्षा करे आपके विकास के लिए योजना बनाये आपके गांव के विकास के लिए काम करे,भाजयुमो जिलाध्यक्ष डॉ योगीराज माखन कश्यप ने कहा कि जो मतदाता अपने पहले वोट का सही उपयोग करना सीख जाता है उनके अधिकार सहित गांव से लेकर सदन तक उनके अधिकारों की रक्षा करने हेतु पहल होता है वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसने भारत को विश्वपटल पर गौरान्वित किया है हमारा पहला वोट भाजपा को राष्ट्र निर्माण हेतु जाए ऐसा भाव लेकर हमे वोट करना चाहिए आपका एक वोट गलत पार्टी और प्रत्याशी में जाने से विकास के जगह विनाश होता है इसलिए हमें अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए ।इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य व्दय चंद्रशेखर साहू,रोहित साहू मंडल अध्यक्ष  प्यारेलाल सोनकर,भाजयुमो जिला सहप्रभारी व कार्यसमिति सदस्य आकाश पाण्डेय, वीरेंद्र साहू,भाजयुमो जिलाध्यक्ष डॉक्टर योगीराज माखन कश्यप ,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मनीष हरित ,बोधन साहू , जिला उपाध्यक्ष रिकेश साहू, जिला महामंत्री एवं जनपद सदस्य दीपक साहू ,आकाश राजपूत,युवराज साहू ,जितेंद्र पेनेरिया,पुखराज  साहू,नेपाल साहू मंडल अध्यक्ष रवि साहू ,विनोद साहू, गोकुल ध्रुव, नेमीचंद साहू ,राजेश परमार ,राज श्रीवास्तव,कृष सोनकर, अनिल मारकंडे ,रमेश सिन्हा, वेद राम निषाद सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *