गरियाबंद/फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत प्रथम दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजली में शाला के प्राचार्य पूरन लाल साहू द्वारा छात्र छात्र.छात्राओं एवं शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन में जरूरी है यदि हमारे आसपास स्वच्छ होंगी तो बीमारियां भी अपने आप कम हो जाती है। स्वच्छता हमारे स्वस्थ जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है और बिना स्वच्छता के स्वस्थ् जीवन शायद मुमकिन ही नहीं है। गंदगी कीटाणुओं का घर होता है।यह विभिन्न प्रकार की बीमारियों को जन्म देता है। इसलिए शारीरिक स्वच्छता के साथ.साथ विद्यालय घर एवं आसपास की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।इसलिए स्वच्छ शरीर में स्वस्थ मन निवास करती है। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य पूरन लाल साहू व्याख्याता दिनेश कुमार साहू विनय कुमार साहू नरेंद्र वर्मा गीतांजली नेताम संतोषी गिलहरे सत्या मिश्रानकुल राम साहू रुद्र प्रताप साहू भृत्य आकाश सूर्यवंशी एवं छात्र.छात्राएं उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some


