राजिम पहुँचे पीसीसी चीफ़ दीपक बैज , छगन यादव सहित सैकडो कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत

गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। राजिम पहुँचे पीसीसी चीफ़ दीपक बैज का पार्षद प्रतिनिधि छगन यादव एवं अन्य कांग्रेसियो ने गजमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया साथ ही छगन यादव ने गरियाबंद। राजिम पहुँचे पीसीसी चीफ़ दीपक बैज का पार्षद प्रतिनिधि छगन यादव एवं अन्य कांग्रेसियो ने गजमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया साथ ही छगन यादव ने बतलाया उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को गरियाबंद आने का निमंत्रण भी दिया साथ ही उन्होंने बतलाया पीसीसी चीफ़ ने 75 पार का नारा दिया है उनके स्वागत में हज़ारो की भीड़ ये दर्शाती है फिर से वीके बार राजिम विधानसभा सहित पूरे छत्तीशगढ़ में कांग्रेस का परचम लहराने वाला है राजिम  में कांग्रेस ने आज संकल्प शिविर का आयोजन किया, जहां कार्यक्रम के समापन के बाद पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के सामने राजिम विधानसभा के टिकट दावेदारों ने शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा के परिवर्तन यात्रा को लेकर निशान साधा.

बैज ने कहा, BJP की परिवर्तन यात्रा को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी जनता के पास जाने का बहाना खोज रही हैं, किस बात का परिवर्तन और किस बात की यात्रा? बीजेपी सत्ता हासिल करने हर हथकंडा अपना रही है. क्या बीजेपी इस बात से सहमत हैं कि किसानों को 2600 रुपये न मिले. बीजेपी चाहती है क्या कि किसानों का कर्ज माफ न हो? युवाओं को 2500 रुपये न मिले? बीजेपी को खुद को परिवर्तन करने की आवश्यकता हैं. आपस में मतभेद है इसलिए परिवर्तन की बात कर रहे हैं.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *