
फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कामर्स के प्रदेश मंत्री गरियाबंद ज़िला प्रभारी अरेंद्र पहाड़िया आज फ़िंगेश्वर सहित जिले के व्यापारियों के साथ नया रायपुर में आयोजित 1000 एकड़ में बनने वाले होलसेल कॉरीडोर व्यावसायिक काम्प्लेक्स के भूमिपुजन समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पोरा त्यौहार की अग्रिम बधाई देते मिट्टी का नादिया बैला और चुकी पोरा मिट्टी का खिलौना भेंट कर त्यौहार की अग्रिम बधाई एवं चेंबर की ड्रीम योजना मध्य एशिया के सबसे बड़े रायपुर में बनने वाले होलसेल कोरीडोर का शिलान्यास करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।मुख्यमंत्री नादिया बैला देखकर काफी खुश होते हुए बोले कि अरे पोरा त्यौहार आगे का,चुकी पोरा भी लाए हो न । इम पर श्री पहाड़िया ने उन्हें नांदिया बैला सहित मिट्टी के खिलौने चुकी पोरा का सेट भेंट किया।कार्यक्रम में उपस्थित हजारो की संख्या में व्यापारियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ श्री पहाड़िया द्वारा इस अवसर पर दिये स्मृति चिन्ह के लिए हर्ष व्यक्त किया।मंच पर उपस्थित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे
वनमंत्री मोहम्मद अकबर, अभनपुर विधायक धनेंद्र साहु,चेम्बर के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी,महामंत्री अजय भसीन,कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा सहित सचिव महादेव कावरे,बाजाज जी आदि ने भी सामीयिक स्मृति चिन्ह भेंट करने पर श्री पहाड़िया को बधाई दी।कार्यक्रम में फिंगेश्वर के व्यापारी अनिल चन्द्राकर, संतोष थदानी,जितेंद्र शर्मा,महावीर यादव,भरत बंगानी, जनक साहु,सादिक मोहम्मद, निर्मल चोपड़ा,पंकज चंद्राकर,महावीर कोसरे,बेनी सोनवानी,शब्बीर ख़ान आदि व्यापारी उपस्थित थे।