फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने टूलकिट मामले में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉण् संबित पात्रा पर दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का आदेश दिया है। इसे लेकर भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने हर्ष व्यक्त करते हुए इसे सत्य व न्याय की जीत और कांग्रेस की नैतिक हार बताया। विदित हो कि डॉ. रमन सिंह व संबित पात्रा ने विपक्षी कांग्रेस द्वारा कोरोना महामारी के दौर में देश की तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की छवि को धूमिल करने के लिए टूलकिट का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए कुछ साक्ष्य प्रस्तुत किए थे। इस पर भाजपा नेता चंद्रशेखर साहू ने आगे कहा की सस्ती लोकप्रियता हासिल करने और अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए एनएसयूआई व युवा कांग्रेस के नेताओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इशारे पर एफआईआर दर्ज कराया था लेकिन छत्तीसगढ़ के माननीय उच्च न्यायालय ने इसे रद्द करने का आदेश देकर कांग्रेस पार्टी को सच्चाई से रूबरू कराया है। आज उच्च न्यायालय के आदेश से पुनः साबित हो गया कि कांग्रेस हमेशा झूठ का सहारा लेती है। आज फिर से सत्य की जीत और कांग्रेस के षड्यंन्त्रों की हार हुई है कांग्रेस के सरकार की नैतिक हार है।
There is no ads to display, Please add some


