गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। आगामी आम निर्वाचन 2023 एवं 2024 के लिये गरियाबंद जिला अंर्तगत विधानसभा क्षेत्रों में प्रशिक्षण, नामांकन कार्यवाही, सामग्री वितरण एवं प्राप्ति केन्द्र, मतदान केन्द्र, मतगणना, उड़नदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल एवं अन्य निर्वाचन संबंधी कार्यों में वीडियोग्राफी कराने के लिए पंजीकृत तथा अनुभवी संस्थाओं/फर्मों से निविदा आमंत्रित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रति 08 घण्टें प्रति कैमरा प्रति दिन के दर निर्धारण हेतु गरियाबंद जिले के लिए निविदा 01 वर्ष के रेट कांट्रेक्ट हेतु आमंत्रित की गई है। निविदा फार्म 1000 रूपये नगद या डिमांड ड्राफ्ट जमा कर जिला कार्यालय के कक्ष क्र. 84 में निविदा प्रकाशन तिथि से 06 अक्टूबर 2023 को अपरान्ह 02 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है। निर्धारित फार्म पूर्ण रूप से भरी निविदा 06 अक्टूबर 2023 को अपरान्ह 03 बजे तक ही प्राप्त की जायेगी और उसी दिन अपरान्ह 04 बजे उपस्थित निविदाकारों या उनके प्राधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जाएगी। निविदा से संबंधित विस्तृत जानकारी गरियाबंद जिले की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट गरियाबंद डॉट जीओवी डॉट इन में अथवा कार्यालय उप जिला निर्वाचन अधिकारी से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
There is no ads to display, Please add some


