

मैनपुर(गंगा प्रकाश)। मैनपुर से देवभोग जाने वाली नेशनल हाईवे 130 सी पर लगातार कई जान ले चुकी है क्योंकि सिंगल रोड होने के कारण 24 घंटे में सैकड़ों गाड़ियों की आवाजाही रहती है जिससे साइड देते वक्त तेज गति से आती वाहन अनियंत्रित होने से दुर्घटना हो जाती है जिससे छोटे वाहनों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। और यहां तक चालक और साथ बैठे सवार की आए दिन मौत की खबर आती रहती है ।इस सड़क पर कई परिवार के चिराग तथा परिवार के मुखिया तक की जान लील चुकी है । एक तो इस मार्ग पर अधिकांश अंधे मोड़ भी जानलेवा साबित हुई है।पिछले साल ही सड़क की मरम्मत हुई थी इससे पहले सड़क की हाल बत्तर जैसी थी।बारिश के दिनों में इस सड़क पर वाहन फसने से दो दिन या तीन दिन जाम की स्तिथि बन जाती थी। इस सड़क पर आए दिन ओवर लोड गाडियां सैकड़ों की तदाद में चलती है।आसपास के इलाको से ग्रामीण अपनी दिनचर्या जैसे बैक स्कूल कार्य कोर्ट कचहरी अस्पताल इस प्रकार के कई कार्य से मुख्यालय तक आना जाना लगा रहता है ।सड़क के साइड सोल्डर से फिसल जाने से अबतक कई दुर्घनाएं हो चुकी है । साइड सोल्डर में पिछले वर्ष लाप रवाही पूर्वक मुरूम के जगह मिट्टी डालने के कारण साइड सोल्डर की मिट्टी बह गई और बड़े बड़े जान लेवा गड्डे हो गई है । इस सड़क पर जनप्रतिनिधि से लेकर जिले के आला अधिकारियों की आवाजाही आए दिन रहती है यहा तक क्षेत्रीय विधायक इसी सड़क से आते जाते है मगर इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता लेकिन ऐसा नहीं है कि जनप्रतिनिधियों से लेकर आला अधिकारियों को इस ध्यान नहीं है।उन्हे आए दिन होने वाली दुर्घनाओ के बारे मालूम है।फिर भी दुर्भाग्य है इस क्षेत्रवासियों को जिन्हे तरह तरह के जनप्रतिनिधि मिलते है जिन्हे जनताओं के सुविधाओं का विकास उन्नति से कोई सरोकार नहीं है।
मैं वर्सन देने के लिए अधिकृत नहीं हूं कह कर बात को टाल दिए ।
इंजीनियर नेशनल हाईवे 130 सी नेपाल सिंह कंवर