
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा मतगणना स्थल स्ट्रांग रूम के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय गरियाबंद स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम बनाया गया है।