छाल पुलिस की सुस्ती के कारण बायपास मार्ग बना त्रिपुरा रायफल के साथ मारपीट का कारण।


धरमजयगढ़(गंगा प्रकाश)। छाल ओ.सी.एम में कई दिनों से ट्रक ड्राइवरों द्वारा अनैतिक रूप से खदान में बायपास मार्ग बनाकर छाल खदान में अपनी वाहनों को एंट्री कराया जा रहा था जिसकी जिसके वजह से धूल चौक में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है वही दूसरी ओर बायपास मार्ग में गाड़ियों की एंट्री से लोकल ट्रांसपोटरों से विवाद होते रहता था जिसका खामियाजा एसईसीएल प्रबंधन को भुगतना पड़ता था। जिसे देखते हुए छाल एसईसीएल के प्रभारी सुरक्षा विभाग द्वारा 11/11/2023 को छाल थाना प्रभारी के नाम छाल ओ.सी.एम में ट्रक ड्राइवर द्वारा अनैतिक रूप से नया रास्ता बनाकर वाहन चलाने को लेकर ज्ञापन सोपा गया था लेकिन ज्ञापन सपना के बाद भी छाल थाना प्रभारी द्वारा एक बार भी खदान आकार बायपास मार्ग को बंद नहीं कराया गया जिससे कि यहां सुरक्षा में तैनात त्रिपुरा राइफल और लोकल ड्राइवर ट्रांसफरों के बीच खींचा तानी का माहौल हमेशा बना रहता था।

शुक्रवार दोपहर करीबन 2:00 बजे त्रिपुरा रायफल द्वारा एसईसीएल में बाईपास मार्ग से एंट्री कर रहे वाहनों को रोका गया जिस पर वाहन चालक ट्रांसपोर्ट द्वारा त्रिपुरा राइफल के जवानों से हाथापाई की गई वही पास में मौजूद ट्रांसपोटरो द्वारा महिलाओं को अपने पक्ष में लाकर पत्थर बाजी कर त्रिपुरा रायफल के जवानों से खदान में मारपीट किया गया जिसके बाद छाल खदान के डिस्पैच को बंद कर दिया गया वही त्रिपुरा रायफल के जवान में अरुण देब वर्मा नायक सूबेदार के सर पर गंभीर चोट लगी और मोनू कुमार दास सूबेदार के सर पर चोट लगी बाकी 6 जवान घायल हुए।
आपको बतादे की अगर छाल पुलिस को एसईसीएल प्रबंधन द्वारा बायपास मार्ग को बंद करवाने के लिए कई दफा लिखित और मौखिक शिकायत किया गया था अगर पुलिस द्वारा एक बार भी मामले को लेकर तत्पर्ता दिखाया जाता तो आज त्रिपुरा रायफल के साथ ये अनहोनी नही होता।
There is no ads to display, Please add some


