
लखनपुर (गंगा प्रकाश)। आपको बता दूं कि आज दिनांक 17 दिसंबर दिन रविवार को रजपुरी कलां NH 130 टाटा 16 16 ट्रक क्रमांक BR 24 GC 7478 चावल लोड कर बिहार से बेमेतरा (छत्तीसगढ़ ) जा रहा था मिली जानकारी अनुसार सुबह सुबह कोहरा हल्का छाया हुआ था, ट्रक का रफ्तार ज्यादा स्पीड होने के कारण अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 के रजपुरी कलां के पास पहुंचा था कि कोहरे के कारण ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर के ऊपर ट्रक को चढ़ा दिया जिससे बार-बार चालक बचे, वही आपको बता दूं कि ज्यादा रफ्तार होने के कारण आए दिन NH 130 में दुर्घटना का खतरा बना रहता है।