
थाना डोंगरगांव ने पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के आदेश पर किया चोरी संबंधित मामलो पर आरोपी की पता तलाश एवं कबाड़ियों की चेकिंग हेतु चलाया विशेष अभियान
थाना डोंगरगांव मे पुलिस टीम गठित ,संदेहीयों एवं स्थानों का किया गया चेकिंग
डोंगरगांव (गंगा प्रकाश)। रविवार को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु अधि. दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन चोरी के मामलो मे शीघ्र आरोपियों की पता तलाश करने संबंध मे मार्गदर्शन देकर अभियान चलाने का निर्देश मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे थाना डोंगरगांव द्वारा पुलिस टीम गठित कर उक्त आदेश के परिपालन मे क्षेत्र के पुराने वाहन विक्रेता , कबाडी दुकान को कोई भी सामान बिना रसीद , जानकारी के ना खरीदे एवं ऐसे किसी व्यक्ति पर संदेह होने से तत्काल थाना डोंगरगांव पुलिस को सुचना देने की हिदायत दिया गया है।
कबाडी , व अन्य पुराने वाहन बिक्री करने वाले दुकानदारो को हिदायत दी गई की चोरी के सामान की खरीदी ना करे और जानकारी होने पे थाना में इसको सूचना तुरंत दे।