छुरा (गंगा प्रकाश)। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ शौचालय कैंपेन अंतर्गत नगर पंचायत छुरा में मुख्य नगर पालिका अधिकारी लाल सिंह मरकाम के नेतृत्व में निकाय के सभी शौचायलयों का ग्रेडिंग किया जा रहा है। नोडल अधिकारी श्यामसुंदर पटनायक ने बताया कि कैंपेन के तहत एन यु एल एम के स्व सहायता समूह के माध्यम से शासन द्वारा तय किए गए मापदंडों के आधार पर यह ग्रेडिंग निकाय के समस्त सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचायलयों के साथ ही शहर के सभी पेट्रोल पंप के शौचालय की भी ग्रेडिंग की जा रही है। स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक शेखर दुबे ने कैंपेन के बारे में बताया कि यह कैंपेन विश्व शौचालय दिवस से लेकर 25 दिसंबर तक चलाया जा रहा है, इसमें सभी शौचायलयों की बुनियादी सुविधाओं पर अधिक बल देते हुए उपयोगिता, पहुंच योग्य, सफाई, पर्यावरण अनुकूल एवं सुरक्षा जैसे 5 मापदंडों पर ग्रेडिंग की जा रही है। विदित हो कि यह निरीक्षण एन यु एल एम की सी. ओ. नीलिमा यादव के सहयोग से विभिन्न स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है।
There is no ads to display, Please add some


