बुरहानपुर(गंगा प्रकाश)। मध्य प्रदेश में सुशासन लागू हो चुका हैं? बुरहानपुर में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए है। रेत के अवैध परिवहन को रोकने गए खनिज विभाग के निरीक्षक पर 5 से 6 रेत माफियाओं ने हमला कर दिया। बताया गया कि निरीक्षक ने दो ट्रैक्टर ट्राली जब्त की थी। जिसे लेकर रेत माफियाओं ने उनपर हमला कर दिया। जिसके बाद अधिकारी हमलावरों के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंचे।यह पूरा मामला शाहपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि कालूशाह बाबा के पास रेत का अवैध खनन किया जा रहा था। शिकायत मिलने के बाद खनिज विभाग के निरीक्षक गोविंद पाल मौके पर पहुंचे और दो ट्रैक्टर ट्राली जब्त किया। जिसके बाद 5 से 6 रेत माफियाओं ने निरीक्षक पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। वहीं घटना के बाद अधिकारी शाहपुर थाने पहुंचे। जहां उन्होंने हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल शाहपुर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।खनिज निरीक्षक गोविंद पाल ने बताया कि शिकायत मिलने पर रेत का अवैध परिवहन रोकने गए थे। जैसे ही कालूशाह बाबा के पास पहुंचे तो वहां पर दो ट्रैक्टर भरते हुए मिले। ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ला रहे थे। इस दौरान घात लगाए बैठे रेत माफियाओं ने हमला कर दिया। ट्रैक्टर छुड़ा ले जाने के लिए हाथापाई करने लगे और हमारे साथियों के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं वर्दी छीनने लगे और गाड़ी पर भी हाथ मारने लगे। निरीक्षक गोविंद ने बताया कि इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है। जिसपर हमने FIR दर्ज कराई थी।
There is no ads to display, Please add some


