
राजनांदगाँव (गंगा प्रकाश)। भारत के प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले जयंती के अवसर पर ग्राम दामाबंजारी(छुरिया)में आयोजित कल्लूबंजारी संकुल स्तरीय दो दिवसीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता में चैम्पियन बनने पर शासकीय प्राथमिक शाला एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परिवार कल्लूबंजारी ने शाला प्रांगण में खेल प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर शानदार जीत पर जश्न मनाया।
कल्लूबंजारी संकुल स्तरीय खेल स्पर्धा में सर्वाधिक अंक अर्जित कर चैम्पियन बनने पर प्राथमिक शाला एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परिवार कल्लूबंजारी ने जीत को ऐतिहासिक बताते हुए अपने खुशी को जाहिर करने के लिए खुशनुमा वातावरण तैयार कर फौज- फटाखा,बैंड बाजा,गुलाल एवं गगन भेदी जयघोष व नारों के साथ गांव के प्रमुख मार्गों एवं प्रमुख गलियों पर ऐतिहासिक विजय जुलूस निकाला, मिठाईयाँ बांटी एवं खेल प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर समस्त विजेता खिलाड़ियों को गुलाल का तिलक लगाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खेल व खिलाड़ियों में शासकीय प्राथमिक शाला कल्लूबंजारी से कु.पूजा ध्रुर्वे- 80मी.दौड़ एवं लम्बीकूद, कु.चांदनी- रस्सी छलांग, कु.पूजा ध्रुर्वे एवं साथी- कबड्डी सामिल है। पूर्व माध्यमिक शाला कल्लूबंजारी से सचिन कुमार-100 मीटर दौड़, तुषाल-400मी.दौड़,महेश्वर-लंबीकूद एवं गोलाफेंक, महेश्वर एवं साथी- रस्साकसी एवं कबड्डी, विरेन्द्र कुमार एवं साथी- खो-खो,तुषाल एवं साथी- रिलेरेस बालिका वर्ग में नोमिका एवं साथी- रस्साकसी एवं रिलेरेस सामिल है।
खेल सम्मान समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित ग्रामपटेल राजकुमार पटेल, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के उपाध्यक्ष बाबूलाल पटेल, पाॅक्सो निगरानी समिति के अध्यक्ष भवन सिंह ठाकुर, प्रभारी पाठक गीता कन्नौजे एवं शिक्षक सी.एल.भुआर्य ने सभा को संबोधित कर विजेता बच्चों को अगले जीत के लिए नियमित अभ्यास करने का संदेश देकर खेल स्पर्धा में चैम्पियन बनने पर शाला के समस्त शिक्षकों एवं खिलाड़ियों को बधाई दी।सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कल्लूबंजारी के साहित्यकार शिक्षक दिनेश कुमार कुरेटी ने किया।
जीत का जश्न मनाने वालों में प्रमुख रूप से शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यगण मदन ताम्रकार, रीना ठाकुर, प्रधानपाठक यु.एस.मंडावी, शिक्षक गण एस.आर.कार्ते,डी.के.कुरेटी, टी.आर.बढ़ई,जे.एन.नेताम,आर.के.साहू सफाई कर्मचारी द्वय जितेन्द्र कुमार पटेल एवं गजेन्द्र कुमार कोहकट्टा रसोईयागण चित्राबाई कोर्राम, चैतीबाई साहू,नरबदिया पटेल, सुनीता रामटेके, ममता पटेल एवं यशोदा पटेल आदि सहित शाला के समस्त छात्र-छात्राएं सामिल है।