लैलूंगा (गंगा प्रकाश)। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके लिए सभी सनातन धर्म को आमंत्रित करने के लिए शुक्रवार को पूजित अक्षत कलश यात्रा नगर पंचायत लैलूंगा के इंदिरा नगर(फोकटपारा), नवापारा,जुनाडीह, बंजारीपारा में पूजित अक्षत कलश यात्रा के साथ घर-घर पहुंच कर भगवान श्रीराम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा में शमिल होने अयोध्या जाने का निमंत्रण दिया गया।
सभी श्रद्धालुओं ने पवित्र अक्षत कलश यात्रा में शामिल होकर घर-घर जाकर पीला अक्षत के साथ भगवान श्रीराम मंदिर का प्रपत्र देकर निमंत्रण दिया गया। श्रीराम भक्तो ने मंगलवार को अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश को लेकर मोहल्ले में घर-घर निमंत्रण देने का कार्य किया। रामभक्त आम लोगों को आमंत्रित करने के लिए अक्षत के साथ निमंत्रण देने घर-घर पहुंचे।
रामभक्तो की टोली ने सभी से आग्रह किया है कि 22 जनवरी को अयोध्या आए बिना भी वे अपने गृह प्रतिष्ठान में टीवी के माध्यम से प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बन सकते हैं,साथ ही सभी से अपने घरों में दीप जलाकर रोशनी करने का आह्वान किया गया।
अक्षत कलश के साथ निमंत्रण देने में बोधराम प्रधान,दीपक सिदार,बंटी टोनी दादरीवाल,नीरज मित्तल,भूकंप महंत, मुन्ना कौशिक, अवधराम पटेल,अंजू दास महंत, रीना भगत, पूनम कौशिक, संध्या महंत,एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some




