गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष डॉ. श्रीमती श्वेता शर्मा ने प्रदेश में महतारी वंदन योजना लागू होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं कैबिनेट का धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक और गारंटी को छत्तीसगढ़़ सरकार द्वारा पूरा करते हुए महतारी वंदन योजना को लागू किया गया है। इस योजना के तहत प्रदेश के विवाहित महिलाओं को 1000 रूपए प्रतिमाह यानी सालाना 12000 रूपए की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी। शासन की महती योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के निवासी विवाहित महिला जिनकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होगी उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। विवाहित महिला के अलावा विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाओं को भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र किया गया है। श्रीमती डॉ शर्मा ने कहा कि भजपा सरकार जनता से जो वादा किया था उसे पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मोदी गारंटी के कार्यो को लगातार पूरा करते हुए प्रदेश में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किसानों की परेशानी को देखते हुए 4 दिन धान खरीदी अवधि वृद्धि की थी। किसान 4 फरवरी तक धान बेच सकेंगे। वहीं तेंदूपत्ता संग्राहकों को पारिश्रमिक के रूप में अब 4000 रू. के स्थान पर 5500 रू. प्रदान किया जाएगा। इस पर भी मुहर लगाई जा चुकी है। भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. श्रीमती श्वेता शर्मा ने कहा कि महतारी वंदन योजना के माध्यम से प्रदेश में महिलाओं के साथ लिंग विभेद, असमानता, जागरूकता की कमी होने के फलस्वरूप समाज में महिलाओं के विरूद्ध भेदभाव को समाप्त करने के साथ ही उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार लाना है। इस योजना से महिला सशक्तिकरण एवं आर्थिक स्वावलंबन को भी बढ़ावा मिलेगा। इसी माह से इस पर कार्य शुरू किया जाएगा।
There is no ads to display, Please add some


