डोंगरगांव (गंगा प्रकाश)। डोंगरगांव के नजदीक ग्राम राजा खुज्जी के गोकुल राम देवांगन व्यक्तिगत काम से बाहर गए थे 01 फरवरी 2024 को वापस आते समय दुर्ग के अटल चौक अंडा से लापता हो गए है।काफी खोज बिन के बाद भी उनका पता नही चल पाया है।जिस किसी सज्जन को उनका पता चले कृपया इन नंबरों पे 8827850186 संपर्क करे।पता बताने वाले को 3000 इनाम दिया जाएगा।
There is no ads to display, Please add some


