देश की जनता को प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार बागडोर देने तैयार-रूपकुमारी चौधरी

गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। महासमुंद लोकसभा से प्रत्याशी बनाए जाने पर पूर्व संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन जैसे जमीनी कार्यकर्ता पर भरोसा जताने, केन्द्रीय नेतृत्व एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कभी कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली महासमुंद लोकसभा अब भाजपा की परम्परागत सीट बन गई। महासमुंद की जनता ने लगातार दो बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और तीन बार भाजपा को समर्थन दिया है। इस बार उन्हें विश्वास है कि महासमुंद की जनता प्रधानमंत्री मोदी के 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने में सहभागी बनेगी और मोदी जी को ऐतिहासिक समर्थन देगी। भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि आज समूचे देश में भाजपा के पक्ष में वातावरण है। पूरे देश की जनता लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश की बागडोर सौंपना चाहती है। जनता अब भली भांति जानती है की विकसित भारत और समृद्ध भारत की परिकल्पना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही पूरा कर सकते है। बीते 9 साल में जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी ने देश की सेवा की, विश्व पटल में भारत की एक अलग पहचान स्थापित की, गांव गरीब और किसान सहित हर वर्ग के विकास काम किया, कोरोना जैसे चुनौती के बाद भी देश की अर्थव्यवस्था को पटरी में बनाए रखा, हर परिवार आवास, हर घर नल, हर घर शौचालय जैसे बुनियादी सुविधाएं को पूरा करने का काम किया है। जनता से किए वादों को पूरा किया और अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम देश करोड़ो लोगों को लाभान्वित किया उससे पूरा देश का पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रति गहरा विश्वास है। वही राज्य में फिर से भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने मोदी जी सभी गारंटी को पूरा किया है। निश्चित ही भाजपा महासमुंद समेत प्रदेश की 11 सीटों में जीत दर्ज करेगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *