गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने जिले में युवा मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मंगलवार को रथयात्रा का शुभारंभ किया। रथयात्रा का शुभारंभ फणिकेश्वर नाथ महाविद्यालय फिंगेश्वर एवं गुरु घासीदास औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फिंगेश्वर से हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपना पहला मतदान कर रहे विद्यार्थियों से संवाद भी कियाद्यबाद में रथयात्रा को भगवा झंडा दिखाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री अनंत सोनी रहे। उन्होंने कहा कि गरियाबंद में मतदान का प्रतिशत हमेशा बाकी जिलों की तुलना में अधिक होना चाहिए। गरियाबंद में अधिकतम मतदाता महिला एवं युवा हैं। उन्होंने युवाओं से आगामी चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने का आग्रह किया ताकि एक निष्पक्ष, सशक्त कुशल सरकार बनाई जा सके। उन्होंने बताया कि यह यात्रा पूरे गरियाबंद जिले में मतदान के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए 10 हजार पर्चों का वितरण करेगी।
There is no ads to display, Please add some


