
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। कल 9 मई को 10 वीं एवं 12 वीं का परीक्षाफल घोषित हो रहा है। नवयुवकों के केरियर के लिए हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी का परीक्षाफल काफी महत्वपूर्ण होती है। राजिम विधायक रोहित साहू ने छात्रों से इस अवसर पर सामान्य एवं सहज रहने की अपील करते हुए कहा कि परिणाम से छात्र तनाव एवं डिपरिसेसन में जावें। एवं भावावेश में कोई गलत एवं आत्मघाती कदम न उठावें। यह अंतिम रिजल्ट नहीं है। श्री साहू ने पालकों से भी अपील की है कि वे परिणाम के बाद अपने बच्चों की तुलना किसी से करते हुए उन्हें प्रताड़ित अथवा तनाव न दें। परीक्षा परिणाम को सहजता से स्वीकार करते हुए बच्चों का मनोबल बनाए रखने उन्हें प्रोत्साहित करें। बच्चों एवं पालकों की अल्प समय की भावुकता अथवा क्लेश उन्हें गलत कदम उठाने प्रेरित कर सकता है। विधायक श्री साहू ने परीक्षा परिणामों के चलते प्रशासन से भी चौकस रहने एवं एकान्त के स्थानों तथा दुर्घटना जघन्य क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने, सतर्क रहने की अपील की है। प्रदेश सरकार द्वारा भी ऐसे मामलें में सलाह देने हेल्पलाईन नंबर 18002334363 संचालित कर रखी है। इस हेल्पलाईन पर कैरियर संबंधी और बच्चों की पढ़ाई, तनाव, आदि पर मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है।