
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। विकासखंड फिंगेश्वर की अनेक स्कूलों में गर्मी छुट्टियों में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प में कहीं दीवारों पर तो कहीं किताबों पर नन्हें हाथों से ड्राइंग करते दिखाई दे रहे है बच्चें विभिन्न गतिविधियों के चलते कोई गा रहा है, कोई डांस कर रहा है और अभिनय। पत्तों से कलाकारी, सब्जियों में चित्रकारी, रंगीन चावल की कला, मिटटी से खिलौना निर्माण, धागे से डिजाइन बनाना और मुखौटा निर्माण जैसी रोचक गतिविधियों में बच्चें डूबे हुए है। अलग-अलग भाव के साथ बच्चों के चेहरे पर विजयी मुस्कान दिखाई दे रही है। कहीं कहीं बच्चों को योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। समर कैम्प बच्चों के एक साथ आने और मौज मस्ती करने का एक विशेष शिविर है। इसमें बच्चे जमकर इन्जवाय के साथ नया नया सीखकर काफी खुश है। बच्चे बड़े उत्साह के साथ नियमित रूप से आयोजित समर कैम्प में भाग ले रहे है और समय के साथ साथ उनकी संख्या में वृद्धि होती जा रही है। समर कैम्प के आयोजन के संदर्भ में उपस्थित पालकों से फीडबैक भी लिया गया जिसके तहत आयोजित कार्यक्रम की उनके द्वारा सराहना की गई है। बच्चों को सामान्य ज्ञान की जानकारी देने के साथ पेंटरो द्वारा पेंटिंग के विभिन्न विधाओं से बच्चों को अवगत कराया जा रहा है। कक्षा पहली से लेकर कक्षा आठवीं तक के बच्चों को आयु वर्ग एवं कक्षा के हिसाब से विभिन्न समूह में बिठाकर और सभी बच्चों को ए4 साईज एवं कलर पेंसिल वितरित कर चित्र बनाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। सभी बच्चे बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक चित्र बना रहे है। समर कैंप में नियमित रूप से बच्चों को प्रेरित करते हुए गतिविधि आधारित खेल एवं गीत कहानियों के माध्यम से संस्कार से भी अवगत कराया जा रहा है।