
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। फिंगेश्वर विकासखंड के उप स्वास्थ्य केन्द्र लोहरसी में किशोरी बालिका स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य जांच किया गया। सिकलिन, एनीमिया से बचाव, माहवारी के दौरान स्वच्छता व साफ-सफाई, मानसिक स्वास्थ्य एवं स्वस्थ व संतुलित आहार, हीमोग्लोबिन जांच, बॉडी मास इंडेक्स जांच एवं अन्य जांच की गई और आवश्यक परामर्श भी दिया गया। उप स्वास्थ्य केन्द्र पर 65 किशोरी बालिकाओं की हीमोग्लोबिन, वजन, ऊंचाई आदि की जांच हुई। इसमें कोई भी एनीमिक नहीं पाया गया। शिविर में किशोरियों की माहवारी और उसके स्वच्छता व साफ-सफाई से जुड़ी समस्या को दूर किया गया। बुखार, खुजली, पेट के कीड़े की समस्याओं के लिए भी परामर्श दिया और बताया गया कि विटामिन और आयरन की कमी से शरीर में कमजोरी, चिड़-चिड़ापन, पढ़ाई में मन न लगना, अवसाद, चिंता आदि समस्या हो जाती है। इसके लिए जरूरी है कि आहार में हरी सब्जियों, पालक, दूध, दही, घी, पनीर, फल, जूस आदि का सेवन पर्याप्त मात्रा में करना चाहिए। खून की कमी से बचाव के लिए सप्ताह में एक बार आयरन फोलिक की एक नीली गोली अवश्य खाने के लिए प्रेरित किया। बेहतर पोषण व स्वास्थ्य के बारे में भी परामर्श दिया। गांव व अन्य गांव से किशोरी बालिकाओं ने शिविर में पहुंचकर अपना जांच कराया। इस दौरान प्रीति साहू, संतोष साहू, मितानिनगण सहित और स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे किशोरी बालिका व बालिकाओं के परिजन उपस्थित रहे।