जिला चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिंगेश्वर का किया औचक निरिक्षण बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रियाबंद/फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। आज गरियाबंद सीएमएचओ डॉक्टर गार्गी यदु पाल मैडम के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिंगेश्वर का निरीक्षण एवम सेक्टर बैठक सेक्टर फिंगेश्वर, बेलर का समीक्षा किया गया। जिसमे संस्थागत प्रसव को बढ़ाने, सभी स्वास्थ्य संस्थाओ में प्रसव कराने, ओटी फंशनल करने, सोनोग्राफी की सुविधा एक सप्ताह के अंदर चालू करने, शतप्रतिशत गर्भवती पंजीयन प्रथम तिमाही में करने, प्रत्येक माह के 09 और 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हाई रिस्क गर्भवती की पहचान कर निशुल्क सोनोग्राफी कराने, ड्यू वाले सभी बच्चों का टीकाकरण कर न्.ॅप्छ पोर्टल में एंट्री करने, आयुष्मान कार्ड छूटे हुए सभी व्यक्तियों का शत प्रतिशत बनाने एवं सिकल सेल जांच करने के निर्देश दिए। साथ में बीएमओ डॉक्टर व्ही. के. हिरौंदिया, डॉक्टर पटेल, डॉ. जांगड़े, डीपीएम डॉ. रघुवंशी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोमी चंद्राकर, बीपीएम सौरभ विरमानी, खंडविस्तार प्रशिक्षण अधिकारी योगेश पराना समस्त सीएचसी स्टॉप पर्यवेक्षक श्रीमती आशा पोद्दार, पी.आर.साहू, श्रीमती राधा सोनी एवं समस्त आर. एच.ओ. उपस्थित थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *