
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत इस बार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल परिणाम से असंतुष्ट परीक्षार्थियों के लिए इस वर्ष दोबारा मुख्य परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। द्वितीय परीक्षा को जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित करने की योजना है। मुख्य परीक्षा की तरह द्वितीय परीक्षा के लिए सेंटर बनाए जाएंगे। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जून के बाद मंगाए जाएंगे। 10 वीं और 12 वीं दोनों कक्षाओं की द्वितीय मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। माशिमं ने एक शैक्षणिक सत्र में दो बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के संबंध में राजपत्र में अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के प्रारूप के संबंध में माशिमं ने विद्यार्थियों और पालकों को 9 जून तक दावा-आपत्ति मंगाई थी, निर्धारित तिथि तक इस मामले में कोई दावा-आपत्ति और सुझाव प्राप्त नहीं हुए है, जिससे दोबारा परीक्षा आयोजित करने को लेकर सचिवालय से हरी झंडी मिल गई है। जल्द ही अंतिम अधिसूचना प्रकाशित की जाएगी। साथ ही आवेदन मंगाने व टाइम टेबल भी जारी किया जाएगा। दोबारा मुख्य परीक्षा के आयोजन से अब पूरक परीक्षा नहीं कराई जाएगी। द्वितीय मुख्य परीक्षा में मुख्य परीक्षा के परिणाम से सभी असंतुष्ट उत्तीर्ण, अनुत्तीर्ण और पूरक वाले परीक्षार्थी हिस्सा ले सकते है। यह परीक्षा भी पूरी तरह से 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा की तरह से आयोजित की जाएगी। इसके लिए माशिमं 15 जून के बाद छात्रों से आवेदन फार्म की प्रक्रिया शुरू करेगा। 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम से संतुष्ट परीक्षार्थी एक, दो विषय अथवा सभी विषयों की परीक्षा में दोबारा बैठ सकेगा। परिणाम भी द्वितीय परीक्षा मुख्य परीक्षा में बैठने वालों लिए दोबारा जारी किया जाएगा। द्वितीय मुख्य परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों को पूरक परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क ही लिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन मंगाए जाएंगे।