गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में जिले के कॉलेजों के विद्यार्थियों के साथ गत दिनों राजिम विधानसभा अंतर्गत आने वाले महाविद्यालय की मूलभूत सुविधाओं एवं जर्जर मार्गो के समस्या के विषय में राजिम विधानसभा के विधायक रोहित साहू से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया एवम 15 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा। श्री साहू जी ने एबीवीपी के प्रतिनिधियों एवं विद्यार्थियों को आश्वासन दिया की जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा एवं त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। राजिम, फिंगेश्वर महाविद्यालय के रास्ते पूरे तरह से अति जर्जर एवम ध्वस्त हो चुके है, साथ ही फिंगेश्वर के मुख्य मार्ग में स्थित शराब दुकान हटाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है उसे मुख्य मार्ग से हटाए जाने। गरियाबंद महाविद्याल में अभी तक पीजी कोर्स प्रारंभ नहीं हुआ है उसी के साथ साथ 15 सूत्रीय मांगों को लेकर विधायक से अनुरोध किया। ज्ञापन के दौरान अभाविप छत्तीसगढ़ प्रदेश सहमंत्री अनंत सोनी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है लगातार 75 वर्षों से विद्यार्थियों के समस्याओं से लेकर समाधान तक जाती है, और आज हमने विधायक महोदय को ज्ञापन दिया उनसे अनुरोध किया की विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए आगे किसी भी प्रकार का कोई बड़ी घटना न हो तो जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण होना अति आवश्यक है, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डीकास देवांगन एवं गौरव राव ने कहा कि सभी विकास खंडों में बहुत से समस्या और मूलभूत सुविधाएं नहीं है और जिससे महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को इन समस्याओं का सामना करना पड़ता है, विद्यार्थी परिषद लगातार छात्र हितों में कार्य करते आई है और इस समस्या का निराकरण हर संभव करने तैयार है ज्ञात हो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिछले 4 सालों से इस मांग को लेकर साथ ही सामाजिक विषयों को लेकर भी लगातार ज्ञापन देते आए है, नगर मंत्री हुमन देवांगन एवं विद्यार्थियों ने कहा है की जल्द से जल्द इस समस्याओं का निराकरण या ठोस कार्यवाही नही किया तो विद्यार्थी परिषद हजारों विद्यार्थियों के साथ उग्र प्रदर्शन आंदोलन हेतु बाध्य होगी। ज्ञापन के दौरान एबीवीपी छत्तीसगढ़ के प्रदेश सहमंत्री अनंत सोनी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डीकाश देवांगन, गौरव राव घाट, जय शर्मा, हुमन देवांगन, सोनू साहू एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some


