
सितेश सिरदार उदयपुर :– दिनाक 01.07.2024 को में भारत में लागू हुऐ नए कानून के संबंध में पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो एवम एसडीओपी अमित पटेल के मार्गदर्शन में थाना उदयपुर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवम आम जनता की उपस्थिति में १.भारतीय न्याय संहिता, २.भारतीय साक्ष्य संहिता, ३.भारतीय नागरिक संहिता अधिनियम. के संबंध में नए कानून की जानकारी दी गई। 1 जुलाई से कानून लागू हो चुका है, अंग्रेजों के जमाने से बने कई कानून को नाम व धारा बदली गई है ऑनलाइन रिपोर्ट सहित कई तरह के कानून के बारे में जानकारी दिया गया, इस दौरान थाना को गुब्बारों से सजाकर लाइटिंग किया गया कार्यक्रम उपरांत थाना परिसर में उपस्थित अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सौरभ अग्रवाल, सिद्धार्थ बाबा, दीपक सिंघल,अभय कुमार, थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर, एवम समस्त थाना स्टाफ एवम आम नागरिक उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some


